Friday, July 5, 2019

जेल जहां 50 ग्राम तंबाकू की क़ीमत 43,000 रु

जेल की सलाखों के पीछे क़ैदियों की अपनी विचित्र दुनिया होती है. इसमें रोजमर्रा की चीजों का लेन-देन होता है. नशीली चीजों के सौदे होते हैं.
वहां कर्ज़ का हैरान करने वाला दुष्चक्र भी होता है, जिससे क़ैदियों का बचना मुश्किल है.
ये कैटरमोल की किताब "प्रिजन: अ सर्वाइवल गाइड" के हिस्से हैं. एबरी प्रेस से छपी यह किताब हाल में ही बाज़ार में आई है.
कुछ दिन पहले तक (जेल में) तंबाकू मुद्रा की एक छोटी ईकाई हुआ करती थी, जब तक कि इसे प्रतिबंधित नहीं कर दिया गया.
इसलिए अब मैं पूरे भरोसे से कह सकता हूं कि जेल के उन कारोबारी क़ैदियों के दिन लद गए जो गोल्डन वर्जीनिया (तंबाकू) के पैकेट ऐसे सजाकर बैठते थे मानो कि वे सोने के बिस्कुट हों.
नये कारोबारी (क़ैदी) टिन में पैक मछली और साबुन-तेल के पैकेट लेकर बैठते हैं. स्टॉक इतना कि आप उनके सेल की खिड़की भी नहीं देख पाएंगे.
यह कुछ-कुछ एस्टेरिक्स और ओबेलिक्स के गांव में रहने जैसा है- सबका अपना छोटा उद्यम है.
टूना (मछली) के एक या दो टिन के बदले रसोई के कर्मचारी आपको कुछ काली मिर्च या जड़ी-बूटियों की तस्करी कर देंगे.
कपड़े धोने और समेटकर रखने वालों को अगर आपने एनर्जी ड्रिंक पिलाई तो बदले में वे यह सुनिश्चित करेंगे कि आपके कपड़े सच में साफ हों.
जेल वार्ड में सामान बदलने के प्रभारी को अगर आपने कुछ नूडल्स दिए तो वह सुनिश्चित करेगा कि आपको बिछाने के लिए जो चादर मिले वह दाग-धब्बों से पूरी तरह ढंका हुआ न हो.
हेयरड्रेसर का भाव थोड़ा ज़्यादा है. मुलाकातियों से मिलने के पहले सभी लोग (क़ैदी) चाहते हैं कि वे सुंदर दिखें. उनकी दाढ़ी और बाल अच्छे से कटे हों. इसलिए हेयरड्रेसर टूना और शावर जेल के बिना नहीं मानते.
मैं कैंची खरीदने और विंग का नाई बनने की सलाह दूंगा, लेकिन चेतावनी है कि टूना हासिल करने के लिए झड़पें हो सकती हैं (यह मज़ाक नहीं है).
फिर थोड़ी ज़्यादा क़ीमत की चीजें हैं. स्थानीय कलाकार आपके लिए बर्थ-डे कार्ड बना सकते हैं, लव लेटर या गेट वेल सून कार्ड तैयार कर सकते हैं.
कारीगर आपके लिए माचिस की तीलियों और गोंद से दराज बनाकर दे सकते हैं.
जेल में अवैध शराब भी मिल सकती है, जिसकी क़ीमत गुणवत्ता के आधार पर करीब 10 पाउंड (क़रीब 850 रुपये) प्रति लीटर तक हो सकती है.
महंगे सामान जैसे कि नशीली चीजें, तंबाकू या स्टीरियो सेट के पैसे जेल की चारदीवारी से बाहर दिए और लिए जाते हैं.
50 ग्राम तंबाकू की कीमत 500 पाउंड (क़रीब 43,000 रुपये) तक हो सकती है!
खरीदार का दोस्त बेचने वाले के दोस्त को जेल के बाहर पैसे का भुगतान करेगा और पैसे मिलते ही जेल में खरीदार को सामान सौंप दिया जाएगा.
वास्तव में, कई लोग जेल जाते सिर्फ़ इसलिए हैं कि कुछ पैसे कमा सकें या कर्ज चुका सकें.
वे जितना मुमकिन हो, उतना ड्रग्स निगल लेते हैं और जानबूझकर गिरफ्तार हो जाते हैं ताकि जेल के विंग में ड्रग्स बेच सकें.
यह जीवन-शैली आपकी सोच से ज़्यादा विचित्र है. कोई भी ऐसा नहीं करता जब तक कि उनको वास्तव में इसकी ज़रूरत न हो (या उनको मजबूर न किया गया हो).
जेल से बाहर की दुनिया में कर्ज़ देने वाली दुकानें हैं, सटोरिये हैं, बैंक हैं. जेल में उनकी जगह मठाधीश क़ैदी हैं, जो डबल बबल स्कीम के तहत पैसे उधार देते हैं.
डबल बबल स्कीम अपने नाम की तरह ही है. आप कुछ उधार लेते हैं (नशे की चीज़, तंबाकू की पुड़िया, दर्द निवारक, खाना या साबुन-तेल वगैरह) तो अगले हफ्ते आपको उसका दोगुना चुकाना होगा.

Tuesday, July 2, 2019

采矿业带来的伤痕 -评尼古劳斯·葛哈特的纪录片《地球》

我一直在从事这种摧毁大片大片林木的工作。有时候我也会感到难受。但是我必须得这么做,为了繁荣嘛。”

史蒂文·库扎尔正站在一辆卡特彼勒矿用卡车前,而他的工作就是把这座山搬走。开放商聘请他在圣费尔南多谷周边的高地上进行山地平整工作,目的就是扩大加州的建筑用地面积

他说:“我们所到之处,自然就不再是自然,是一个工程,一个项目。地球绝对让人又爱又恨。她与我们分毫必争。所以我们必须得使用大马力的巨型机器,因为我们要反击。” 奥地利电影制片人尼古劳斯·葛哈特拍摄的杰出纪录片《地球》(Earth)就是在圣费尔南多开机的。这部纪录片在全球7个人类进行挖掘、钻探、爆破、或切割的地方进行了拍摄。。卫星和无人机向我们展示了如今采矿作业的惊人规模。从侦查机拍摄的照片来看,每一处乍一看都像战场一样。但镜头拉近一看,却是一个采石场,密密麻麻蚂蚁般大小的黄色矿用车辆在采石场里穿梭往来。但是这部电影关注的则是另外一个层面的内容:驾驶卡车和在矿上工作的人们。

史蒂文·库扎尔喜欢这份工作,既能获得高薪,还能满足从小对挖掘工作的热情。与此同时,在意大利工作的大理石矿工弗朗西斯科·莫斯科里尼则在工作中找到了一种令人有些难堪的“成人快乐”:“我们能够触摸到那些其他人从来没有机会碰到的材料……这座山的外壳就好像山的童贞一样。”而在匈牙利, 煤炭矿工约瑟夫·科尔负责操控巨型切割机,而工作中偶然遇到的那些数百万年高龄古树所展示的力量与美丽也着实让他感到震撼。 《地球》可以看作是葛哈特另外一部作品《没有人的文明》(  )的在匈牙利,约瑟夫·科尔告诉我们他现在很开心,因为采煤的薪水足以让他时不时度个假,在山中骑车旅行。然而真正到了那里,他却感到非常震惊和失望,因为他看到冰川在他这50年的生命中居然已经融化了那么多

虽然弗朗西斯科·莫斯科里尼依然沉迷于开采大理石带来的刺激中,但是他也有些同情这些山脉的遭遇:“当然了,这也让人难过……过去30年,自从我们开始采用这项技术,整个山就越变越低。如今,我们的工作速度比过去要快得多。那时候,开采一块山石需要整整两天,而如今同样的工作只需要一个小时。”前传。2016年上映的《没有人的文明》是一部震撼人心的影片,记录了世界各地被人类遗弃的地方,有主题公园、塔楼和教堂,但没有给出任何一个的具体位置。这部电影让我们看到了大自然进行“反击”,或者通过和平方式重新确立了自己的统治地位之后的后人类时代未来。与之相反,《地球》则描述了工业采矿这种最容易让我们走向无人类时代边缘的行为。

在影片开头我们了解到,人类每天要搬走1.56亿吨的岩石和土壤v,这使我们成为了“我们这个时代最具决定性的地质因素”。而《地球》(Earth)这部影片则成功向我们展示了这种行为对地球的真正意义

这部电影对矿产行业的前世今生给予了同样的关注。随着工具效率不断提升,矿工也成为了更加“资深”的时间旅行者,能够通过地缝更深入地了解史前时期的岩石演变进程。葛哈特造访了西班牙南部的里奥廷托矿区(   ),这里从罗马帝国早期就开始进行铜矿开采。但是考古学家卡洛斯·阿米加多斯·桑切斯提醒我们不要把这段旅程想得太浪漫

与资源有关的一切都是通过暴力完成的。地球以毫无保留和温和的方式给我们的资源也仅是水果和森林资源,除此之外,其他资源都需要通过非常暴力的方式才能赢得。”

斯维亚托斯拉夫·贝比约克参与的工程是全球最长的一条隧道,横穿阿尔卑斯山脉底部,将奥地利与意大利连接起来。他说感觉自己就像是一个宇航员,看到了一些以前从未有人看到的地方,而且他对缓慢形成的地质结构与快速发展的科技之间碰撞而产生的陌生感也非常敏感。

大自然花费数百万年才形成了这些岩石。如今我们却为了一己私利眨眼间将它们打穿。但愿大自然能够配合我们一直继续这场’采掘’游戏,”贝比约克说。

一条22公里长的传送带将岩石从隧道尽头贝比约克工作的地方一路运送到隧道入口外的一个土堆上。切碎的岩石就好像沙漏中的沙子一样流下来,而这恰好就是英国气候组织反抗灭绝( )的标志。